scriptरंग लाई पत्रिका की मुहिम, सिलीसेढ़ से लाल डिग्गी में आया पानी | Patrika News
अलवर

रंग लाई पत्रिका की मुहिम, सिलीसेढ़ से लाल डिग्गी में आया पानी

एक माह में 10 से 15 फीट पानी आने की उम्मीद, अब निचली नहर के अतिक्रमण हटाने की जरूरत

अलवरJul 02, 2025 / 12:53 am

mohit bawaliya

अलवर. राजस्थान पत्रिका की ओर से 10 माह पहले शुरू की गई मुहिम रंग लाई। सिलीसेढ़ से ऊपरी नहर के जरिए लाल डिग्गी में पानी आने लगा है। मंगलवार शाम तक लाल डिग्गी में दो फीट पानी आ चुका था। एक माह में 10 से 15 फीट पानी लाल डिग्गी में आने की उम्मीद है। अब जरूरत निचली नहर के अतिक्रमण हटाने की है। इससे नहर की सफाई और मरम्मत करवाकर पानी को कंपनी बाग तक ला सकते हैं। लाल डिग्गी को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा सकता है।
ये बने अभियान के सारथी
जयपुर के समाजसेवी एवं रिटायर्ड एक्सईएन विशंभर मोदी ने इस मुद्दे को लेकर कलक्टर, केन्द्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव और वन राज्यमंत्री संजय शर्मा को पत्र लिखे। यूआईटी के रिटायर्ड एक्सईएन प्रमोद शर्मा, रिटायर्ड एसई धर्मेंद्र शर्मा और वर्तमान में यूआईटी के एक्सईएन कुमार संभव अवस्थी,ने पत्रिका के इस अभियान को आगे बढ़ाने पर साथ दिया। वन राज्यमंत्री संजय शर्मा और जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के समक्ष मुद्दा उठाया गया। पत्रिका ने प्रशासन के जल स्रोतों को सहेजने के अभियान में इसे शामिल करवाया। इसके बाद कलक्टर ने संज्ञान लेकर नहर की 10 दिन तक सफाई कराई। यह जिम्मा जलदाय विभाग के एक्सईएन संजय खत्री को सौंपा गया। उन्होंने सिलीसेढ़ के पहाड़ों से आने वाले पानी के लिए जलदाय विभाग से चैनल बनवाया। जैसे ही बारिश शुरू हुई तो लाल डिग्गी में पानी आने लगा।
सिलीसेढ़ से लाल डिग्गी में पानी सभी के प्रयासों के जरिए आया है। जल स्रोतों को सहेजने का कार्य आगे भी जारी रखा जाएगा।
– आर्तिका शुक्ला, जिला कलक्टर

नहरों का वजूद बचाने के लिए पत्रिका की ओर से चलाया गया अभियान सराहनीय है। इस अभियान से आमजन जुड़ा। लाल डिग्गी में पानी आने से अब इसे पिकनिक स्पॉट में तब्दील किया जा सकता है।
– प्रमोद शर्मा,रिटायर्ड एक्सईएन, यूआईटी

राजस्थान पत्रिका शहर की जरूरतों को ध्यान में रखकर अभियान चला रहा है। लाल डिग्गी में पानी लाने के लिए प्रशासन ने बेहतर कार्य किया। ऐसे संयुक्त प्रयास जारी रहने चाहिए।
– कुमार संभव अवस्थी, एक्सईएन, यूआईटी

Hindi News / Alwar / रंग लाई पत्रिका की मुहिम, सिलीसेढ़ से लाल डिग्गी में आया पानी

ट्रेंडिंग वीडियो