scriptRajasthan : ACB की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार | Rajasthan: Major action taken, Village Development Officer arrested while taking bribe of 7 thousand rupees | Patrika News
अलवर

Rajasthan : ACB की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB Action : ग्राम पंचायत पालपुर ( पंचायत समिति तिजारा ) के ग्राम विकास अधिकारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अलवरJul 31, 2025 / 07:12 pm

Kamlesh Sharma

Gram Vikas Adhikari arrested

ग्राम विकास अधिकारी: फोटो पत्रिका

तिजारा (अलवर)। ग्राम पंचायत पालपुर ( पंचायत समिति तिजारा ) के ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए मिलने वाली किस्त दिलाने की एवज में 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें

एसीबी के महानिदेशक ने बताया कि एसीबी भिवाड़ी को शिकायत मिली थी। इसमें परिवादी ने बताया कि 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए मिलने वाली राशि के लिए ग्राम पंचायत पालपुर में प्रार्थना पत्र लगाया था। जो 2023 में पास हो गया था। मकान के निर्माण के लिए मुझे ग्राम पंचायत सचिव की ओर से दो किस्त 15 हजार रुपए व 45 हजार रुपए की दिलवा दी गई।
मैंने मेरे मकान का निर्माण भी कर लिया। मकान की अब तीसरी किस्त करीब 60 हजार रुपए की आई हुई है। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने उसे किस्त दिलवाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की और परिवादी को परेशान किया गया। एसीबी उप अधीक्षक भिवाडी ने बताया कि परिवादी ने 28 जुलाई को मामले की शिकायत दी। इस पर सत्यापन कराया गया।
सत्यापन सही मिलने पर एसीबी इकाई भिवाड़ी के परमेश्वर लाल उप अधीक्षक भिवाड़ी के नेतृत्व में गुरुवार को मय टीम के ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत पालपुर तहसील तिजारा जिला खैरथल- तिजारा को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Alwar / Rajasthan : ACB की बड़ी कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो