Alwar Crime : अलवर में एनईबी थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय तलाकशुदा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। एफआईआर के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है। उधर, आरोपी को एफआईआर की भनक लगी तो उसने भी शनिवार महिला के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में फंसाकर 2.20 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए एमआईए थाना में मामला दर्ज कराया है।
मथुरा निवासी एक महिला ने शनिवार को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह एनईबी थाना क्षेत्र में अपनी तीन बेटियों के साथ रहती है। 15 मई की शाम को उसकी बड़ी बेटी अपनी छोटी बहन के बच्चे को चिकित्सक को दिखाने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में आशु पुत्र फजरुद्दीन निवासी मुशा दौगड़ा थाना किशनगढ़बास उसकी बेटी को जबरदस्ती कार में डालकर हनुमान सर्किल ले गया और उसके साथ मारपीट की। आरोपी ने अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया।
कई बार किया बलात्कार
महिला ने बताया कि आरोपी का उसकी बेटी से पहले से परिचय था। उस दौरान आरोपी उसकी बेटी को कई होटलों व एमआईए फैक्ट्री में लेकर गया था। जहां उसकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार किया। उसके साथियों ने भी मिलकर बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार भी किया।
महिला ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर रहा है। उसने बेटी को झांसे में लेकर चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपए ले लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी ने भी कराई रिपोर्ट दर्ज
उधर, आरोपी को महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने की सूचना मिली तो उसने भी शनिवार शाम को ही एमआईए थाने में महिला और एक होटल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आशु पुत्र फजरुद्दीन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी एमआईए स्थित कंपनी में एक महिला काम करती थी। जो दो साल तक उसके साथ लिव इन रिलेशन में रही थी। उसे जानकारी मिली कि वह महिला कुछ अन्य लड़कियों के साथ एक होटल में देह व्यापार में लिप्त है। इस पर वह उससे दूर हो गया। इसके बाद आरोपी महिला उसे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर रही है। उसने आरोप लगाया था कि उक्त होटल का मालिक भी सेटलमेंट के लिए 2 लाख 20 हजार रुपए की मांग कर रहा है।