scriptराजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम… बड़े खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनकी मां होती है | Patrika News
अलवर

राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम… बड़े खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनकी मां होती है

राजस्थान पत्रिका की ओर से बहरोड़ में मदर्स-डे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सभी प्रमुख समाजों की महिलाएं एक ही मंच पर आईं और मदर्स-डे सेलिब्रेट किया। राजस्थान पत्रिका की ओर से होटल हाईवे प्रिंस में आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं एक-एक कर अपने बच्चों के साथ मंच पर आईं और मां-बच्चों से जुड़े अपने जीवन के किस्से सुनाए।

अलवरMay 12, 2025 / 11:44 am

Rajendra Banjara

राजस्थान पत्रिका की ओर से बहरोड़ में मदर्स-डे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सभी प्रमुख समाजों की महिलाएं एक ही मंच पर आईं और मदर्स-डे सेलिब्रेट किया। राजस्थान पत्रिका की ओर से होटल हाईवे प्रिंस में आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं एक-एक कर अपने बच्चों के साथ मंच पर आईं और मां-बच्चों से जुड़े अपने जीवन के किस्से सुनाए।

जिन्हें सुनकर कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं कई बार खिलखिलाई तो कई बार उनकी आंखें नम हो गई। इस दौरान ज्यादातर महिलाओं ने कहा कि बड़े खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनकी मां होती है। कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं ने एकसाथ केक काटा और यूजिक पर डांस किया। बच्चों ने भी खूब धमाल किया। कार्यक्रम के बाद महिलाओं ने कहा कि थैंक यू राजस्थान पत्रिका, आपने हमें अपनी भावनाएं व्यक्त करने का मौका दिया।

केक काटा और डांस भी किया

कार्यक्रम को खास बनाने के लिए केक काटा गया और उपस्थित माताओं ने कैटवॉक और डांस कर खूब आनंद लिया। ’सेल्फी विद मदर’ थीम पर बच्चों के साथ यादगार तस्वीरें भी खींची गईं। कार्यक्रम में होटल हाईवे प्रिंस का विशेष सहयोग रहा। होटल संचालक मनीष यादव, बाबूलाल यादव और राकेश यादव ने कार्यक्रम की सराहना की। राजस्थान पत्रिका अलवर के संपादकीय प्रभारी हरमिंदर लूथरा ने सभी का स्वागत किया।
पत्रिका के बहरोड़ ब्यूरो प्रभारी सतपाल यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजस्थान पत्रिका अलवर संस्करण के सर्कुलेशन हेड दिनेश कुमार जैन, मार्केटिंग के रूरल हेड चंद्रप्रकाश नरूका, रिपोर्टिंग टीम से जितेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रेणुका यादव ने किया, जिन्होंने ’मां’ शब्द की मार्मिक व्याया कर सभी को मां की ममता से सराबोर कर दिया। वे सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए भी जानी जाती हैं।

मां-बेटी के अटूट बंधन की ताकत

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सविता गोस्वामी की मार्मिक कविता और बालिका केशवी गोस्वामी के मधुर फिल्मी गीत ’’तू कितनी अच्छी है, तू कितनी प्यारी है ओ मां…’’ से हुई। वैश्य समाज महिला मंडल की संरक्षक नीनू जिन्दल ने ’मां’ शब्द की गहराई को व्यक्त किया, वहीं बालिका लहर जिन्दल ने मां को ही अपना संसार बताया। कदब फाउंडेशन की सचिव शिल्पा अग्रवाल, उनकी मां भागवंती देवी और बेटी रिंयाशी अग्रवाल ने मां से मिली जिमेदारी की सीख और मां-बेटी के अटूट बंधन को अपनी ताकत बताया। सुशीला शर्मा और उनकी मां विनिता शर्मा ने मां-बेटी के रिश्ते को अनमोल बताते हुए गीत गाकर मां के महत्व को दर्शाया, जिससे सभी भावुक हो उठे।
राठ इंटरनेशनल स्कूल समूह की निदेशिका शिवानी यादव ने कहा कि हर दिन मां का दिन है और बेटियों के लिए मां के दिल की हर बात अनकही ही समझ में आ जाती है। उन्होंने मां बनने के सुखद एहसास को भी साझा किया। नन्ही पारूल ने अपनी मां मोनिका चौहान को सबसे सुंदर बताते हुए अपना प्यार ’’आई लव यू’’ कहकर व्यक्त किया। माधव अस्पताल की डॉ. सुमी यादव ने मां को साहसी बताते हुए सीमा पर तैनात वीर जवानों की माताओं को नमन किया, जबकि उनकी बेटी दिव्यांशी ने अपनी मां को सर्वश्रेष्ठ बताया।
मदर्स-डे पर राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष नीतू अग्रवाल और उनकी पुत्रवधुओं ने मां की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान हर जगह नहीं जा सकते, इसलिए उन्होंने हर घर में मां को भेजा है। सर्वोदय स्कूल की निदेशक ज्योति यादव ने कहा कि बच्चों को और उनके बाल मन को समझें और वह जिसके हकदार हैं, उनको मिलना चाहिए। मधु गोयल, निधि यादव, कांता खंडेलवाल, अनिता अग्रवाल, मंजू गुप्ता, शालिनी अग्रवाल, शीतल अग्रवाल और सुमन शेखावत ने भी मां बनने की जिमेदारी के एहसास को व्यक्त किया।
मंच पर जब बच्चे एक-एक करके अपनी माताओं के साथ आ रहे थे और उनकी खूबियां बता रहे थे, तो कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महिलाओं की आंखें गर्व और प्यार से नम हो गईं। बच्चों के मासूम शब्दों ’’आप सबसे प्यारी और अच्छी मां हो, आप ही मेरी दुनिया हो’’ ने सभी को गहराई से छू लिया। जवाब में, अधिकांश माताओं ने अपने बच्चों को ही अपनी सुंदर दुनिया और जीवन का अनमोल प्यार बताया।

कार्यक्रम का उद्देश्य

इस कार्यक्रम का मुय उद्देश्य बच्चों के मन में अपनी मां के प्रति छिपी भावनाओं को व्यक्त करने का एक मंच प्रदान करना था। एक महिला अपने जीवन में बेटी, बहन और पत्नी जैसे कई रिश्ते निभाती है, लेकिन मां का रिश्ता सबसे अनमोल होता है। मां वह शब्द है जिसे सुनकर सारी थकान दूर हो जाती है और हर कदम पर जिसका साथ चाहिए होता है। तमाम मुश्किलों के बावजूद मां अपने बच्चों को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है और अपनी परेशानियों को उनसे छिपाती है। बच्चे भी अपनी मां की डांट खाते हुए भी उनसे अटूट प्यार करते हैं।

कार्यक्रम में इनकी भी रही मौजूदगी

इस दौरान सोनिया गुप्ता, मितुल अग्रवाल, रीना अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, श्वेता शर्मा, नीलम यादव, सविता यादव, बंटी यादव, मीना यादव, अनिता यादव, नीलम कुमारी, आरती कुमारी, रुक्मणी कौशिक, विनीता, तारा देवी, रेखा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, प्रमिला जैन, डॉ. आकांशा यादव, डॉ अदिति यादव, कीर्ति अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सुनीता देवी, अर्चना देवी, मंजू देवी, सुषमा गुप्ता, शैली गुप्ता, सरोज यादव, मुकेश देवी, बाला यादव, डॉ. पूजा लांबा, अनिता शर्मा सहित अन्य मौजूद रहीं।

कभी गर्व तो कभी खुशी में नम हुई आंखें

मंच पर जब बच्चे एक-एक करके अपनी माताओं के साथ आ रहे थे और उनकी खूबियां बता रहे थे, तो कार्यक्रम में उपस्थित अन्य महिलाओं की आंखें गर्व और प्यार से नम हो गईं। बच्चों के मासूम शब्दों ’’आप सबसे प्यारी और अच्छी मां हो, आप ही मेरी दुनिया हो’’ ने सभी को गहराई से छू लिया। जवाब में, अधिकांश माताओं ने अपने बच्चों को ही अपनी सुंदर दुनिया और जीवन का अनमोल प्यार बताया।

Hindi News / Alwar / राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम… बड़े खुशनसीब होते हैं वो लोग जिनकी मां होती है

ट्रेंडिंग वीडियो