प्रधानाध्यापिका कविता मीणा ने बताया कि विद्यालय में 8 कक्षाएं संचालित हैं, जिनको सुरक्षित बैठने के लिए मात्र पांच कक्षा कक्ष है। तीन कक्षा कक्ष क्षतिग्रस्त हैं। छत से पानी टपकता है। दीवारों में दरार आ गई है, जो बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं होने के कारण उन पर ताला लगाया गया है। प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बदीपुरा को भी पत्र लिखकर स्कूल की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया है। विद्यालय स्तर पर बजट नहीं होने की स्थिति में मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा सकता, जबकि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मौखिक रूप से मरम्मत करने की सलाह प्रदान की है।…………….
प्रस्ताव भेजा जाएगा।विद्यालय की ओर से पत्र मिला है। तीन कक्षा कक्ष पुराने हैं, जो उपयोग के लिए योग्य नहीं है। मरम्मत का प्रस्ताव बनाकर प्रदेश मुख्यालय पर शीघ्र ही प्रेषित किए जाएंगे। मनोज कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना, समन्वयक।