scriptसावन के तीसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में गूंजे ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे | Patrika News
अलवर

सावन के तीसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में गूंजे ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को अलवर सहित जिले भर के शिव मंदिरों में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला। अल सुबह से ही शिवभक्त मंदिरों में उमड़ पड़े

अलवरJul 28, 2025 / 01:53 pm

Rajendra Banjara

त्रिपोलिया मंदिर

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को अलवर सहित जिले भर के शिव मंदिरों में भक्ति और आस्था का माहौल देखने को मिला। अल सुबह से ही शिवभक्त मंदिरों में उमड़ पड़े और ‘हर-हर महादेव’, ‘बोल बम’ के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। शहर के प्रमुख शिवालयों – त्रिपोलिया मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों में श्रद्धालु जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा, भस्म और फल-फूल चढ़ाकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर रहे हैं।

भक्तों ने विशेष पूजन कर परिवार की सुख-शांति और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। मंदिर समितियों और स्वयंसेवकों की मदद से मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित किया गया और श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। सावन के तीसरे सोमवार पर शिवभक्तों की इस आस्था और श्रद्धा ने एक बार फिर साबित किया कि श्रावण मास शिव भक्ति का महापर्व है, जिसमें हर उम्र, हर वर्ग के लोग तन, मन और श्रद्धा से भगवान शिव की आराधना में लीन हो जाते हैं।

Hindi News / Alwar / सावन के तीसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में गूंजे ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे

ट्रेंडिंग वीडियो