scriptभिवाड़ी में 7.45 से 8.00 बजे तक ब्लैकआउट मॉकड्रिल में आपात परिस्थिति से निपटना सीखा…. देखें वीडियो …. | Patrika News
अलवर

भिवाड़ी में 7.45 से 8.00 बजे तक ब्लैकआउट मॉकड्रिल में आपात परिस्थिति से निपटना सीखा…. देखें वीडियो ….

कलक्टर किशोर कुमार, एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी सहित अन्य अधिकारियों ने सोसायटी में पहुंचकर लोगों को किसी भी हमले के दौरान राहत एवं बचाव के उपाय बताए। हमले में किस तरह अपनी सुरक्षा की जाए, ऊंची इमारतों से किस तरह बाहर निकला जाए, इसके बारे में बताया। समझाया कि हमले के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है, इसलिए लिफ्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए। सीढिय़ों से उतरें और सीढ़ी उतरते समय जल्दबाजी नहीं करें। जो बुजुर्ग सीढिय़ों से नहीं उतर सकते, उन्हें हाइड्रोलिक के जरिए उतारकर रिहर्सल किया गया। हमले से इमारतों को नुकसान पहुंचता है, जिससे आमजन को खतरा रहता है।

अलवरMay 08, 2025 / 12:30 am

Kailash

3 days ago

Hindi News / Videos / Alwar / भिवाड़ी में 7.45 से 8.00 बजे तक ब्लैकआउट मॉकड्रिल में आपात परिस्थिति से निपटना सीखा…. देखें वीडियो ….

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.