scriptअलवर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में भरा पानी  | Heavy rain in Alwar affected life, water filled in many areas | Patrika News
अलवर

अलवर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में भरा पानी 

अलवर जिले में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग पहले ही तेज बारिश का अलर्ट जारी कर चुका था, जिसे देखते हुए कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने

अलवरJul 31, 2025 / 02:14 pm

Rajendra Banjara

अलवर जिले में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग पहले ही तेज बारिश का अलर्ट जारी कर चुका था, जिसे देखते हुए कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने एहतियातन जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश जारी किए।

संबंधित खबरें

DSFSDF

तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है। जिला अस्पताल के बाहर सड़क पर पानी भरने से मरीजों और परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, अंबेडकर सर्किल पर भी पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ। अग्रसेन ओवरब्रिज के पास जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
FSDFSDFS

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात से पहले नालों की सफाई ठीक से नहीं होने के कारण हर बार ऐसी स्थिति पैदा होती है। शहरवासी अब स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि हर बारिश के साथ उन्हें मुसीबतों का सामना न करना पड़े। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों से बचकर चलें।

Hindi News / Alwar / अलवर में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में भरा पानी 

ट्रेंडिंग वीडियो