scriptकलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ली समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति पर दिए निर्देश | Patrika News
अलवर

कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ली समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति पर दिए निर्देश

अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं

अलवरJul 02, 2025 / 02:33 pm

Rajendra Banjara

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं, आधारभूत ढांचागत विकास कार्यों और राजस्थान संपर्क पोर्टल की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में डॉ. शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं वाले कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि बजट में की गई घोषणाएं जनता की अपेक्षाओं से जुड़ी होती हैं, इसलिए इनकी त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए।
राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को लेकर उन्होंने संबंधित विभागों से जवाब तलब किया और निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनाए रखने पर भी बल दिया।
कलेक्टर ने आधारभूत ढांचागत विकास से जुड़े निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट करने और जमीनी स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Alwar / कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ली समीक्षा बैठक, योजनाओं की प्रगति पर दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो