scriptCM भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा: महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, कही ये बड़ी बातें  | Patrika News
अलवर

CM भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा: महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, कही ये बड़ी बातें 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और किसानों से संवाद किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अलवर के केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा, जहां लोगों ने गुलाब का फूल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा भी की गई।

अलवरMay 19, 2025 / 06:35 pm

Rajendra Banjara

प्रदेश सीएम श्वेत क्रांति 2.0 कार्यक्रम के तहत आए अलवर

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और किसानों से संवाद किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर अलवर के केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा, जहां लोगों ने गुलाब का फूल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान ड्रोन से पुष्प वर्षा भी की गई।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सबसे पहले मोती डूंगरी पहुंचे, जहां उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा 2200 किलो वजनी है और 12.30 फीट की ऊंचाई पर स्थापित की गई है। इसकी निर्माण लागत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है। मूर्ति 85% तांबा और 15% जिंक से बनी हुई है।
मुख्यमंत्री का श्वेत क्रांति 2.0 कार्यक्रम में संबोधन 

इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्वेत क्रांति 2.0 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर सरस डेयरी ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने किसान और पशुपालक सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा हमने किसान की खुशहाली के लिए काम किया है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों के लिए योजनाएं बना रही हैं।

कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा शासन किया, लेकिन किसानों के लिए क्या किया? उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में राजस्थान में सबसे अधिक एमएसपी पर गेहूं की खरीद हो रही है। सीएम शर्मा ने गोपालक ऋण योजना की जानकारी भी साझा की और कहा कि अब किसानों को दिन में बिजली मिल रही है, जबकि पहले उन्हें रात में बिजली मिलती थी।

पेपर लीक और पहलगाम हमले पर बोले

उन्होंने पेपर लीक के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि दोषियों को जेल भेजा गया है। साथ ही हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सेना की कार्रवाई की सराहना की और कहा कि आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ ट्वीट करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। डबल इंजन की सरकार किसानों और महिलाओं का सशक्तिकरण कर रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, वनमंत्री संजय शर्मा, विधायक बालकनाथ, देवी सिंह शेखावत, सुखवंत सिंह, जसवंत यादव सहित कई नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
CM के दौरे से पहले गरमाई सियासत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लगाए गंभीर आरोप

Hindi News / Alwar / CM भजनलाल शर्मा का अलवर दौरा: महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, कही ये बड़ी बातें 

ट्रेंडिंग वीडियो