scriptAlwar: हाथी कुंड में नहाते बच्चे: डाल रहे जान जोखिम में… कुछ दिन पहले हुई है बालक की मौत   | Children bathing in the elephant pool: risking their lives... a child died a few days ago | Patrika News
अलवर

Alwar: हाथी कुंड में नहाते बच्चे: डाल रहे जान जोखिम में… कुछ दिन पहले हुई है बालक की मौत  

मंगलवार को अलवर में जमकर बारिश हुई, जिससे शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। भारी बारिश के बाद हाथी कुंड में पानी भर गया है। यह स्थान बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है और वे यहां कूद-कूदकर नहा रहे हैं।

अलवरJul 02, 2025 / 07:00 pm

Rajendra Banjara

हाथी कुंड में नहाते बच्चे

मंगलवार को अलवर में जमकर बारिश हुई, जिससे शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। भारी बारिश के बाद हाथी कुंड में पानी भर गया है। यह स्थान बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है और वे यहां कूद-कूदकर नहा रहे हैं।
हालांकि, बच्चों का यह खेल जानलेवा साबित हो सकता है। कुछ दिन पहले ही इसी हाथी कुंड में एक बालक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन और परिजनों की चेतावनी के बावजूद कई बच्चे यहां रोज़ाना स्नान करते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने इस स्थिति पर चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि हाथी कुंड के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि बच्चों की जान जोखिम में न पड़े।
हाथी कुंड शहर के बीचों बीच स्थित होने के कारण यह मानसूनी मौसम में अक्सर भर जाता है और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है। लेकिन इसकी गहराई के कारण हादसे का अंदेशा बना रहता है। प्रशासन के साथ ही परिजनों से अपेक्षा की जा रही है कि वह तुरंत इस दिशा में ठोस कदम उठाकर लोगों, खासकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

Hindi News / Alwar / Alwar: हाथी कुंड में नहाते बच्चे: डाल रहे जान जोखिम में… कुछ दिन पहले हुई है बालक की मौत  

ट्रेंडिंग वीडियो