scriptRajasthan: अवैध प्लॉटिंग पर तीन दिन लगातार चलेगा बुलडोजर, जाप्ता मांगा | bulldozer action on illegal plotting in alwar rajasthan | Patrika News
अलवर

Rajasthan: अवैध प्लॉटिंग पर तीन दिन लगातार चलेगा बुलडोजर, जाप्ता मांगा

जयपुर, दिल्ली, बहरोड़, तिजारा मार्ग पर खेती की जमीन है। बिल्डरों ने बिना भू-रूपांतरण के ही यहां अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी। लगातार मामले सामने आने के बाद यूआईटी ने इनकी सूची बनाई।

अलवरMay 27, 2025 / 01:54 pm

Santosh Trivedi

jcb

प्रतिकात्मक तस्वीर, फोटो- पत्रिका

Alwar News: यूआईटी तीन दिन तक लगातार अवैध प्लाॅटिंग पर बुलडोजर चलाने जा रही है। इसके लिए पुलिस जाप्ता मांगा गया है। यदि इस सप्ताह में जाप्ता नहीं मिला तो, अगले माह अभियान चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कई बिल्डर व नेताओं की खेती की जमीन पर यह कार्रवाई होगी।

संबंधित खबरें

जयपुर, दिल्ली, बहरोड़, तिजारा मार्ग पर खेती की जमीन है। बिल्डरों ने बिना भू-रूपांतरण के ही यहां अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी। लगातार मामले सामने आने के बाद यूआईटी ने इनकी सूची बनाई। साथ ही इंजीनियरों की मौके पर टीम भेजकर जांच भी कराई।
यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई। इसी के साथ अब जाप्ता मांगा गया है। बताया जाता है कि 100 बीघा से ज्यादा एरिया में यह अवैध प्लॉटिंग की गई है। यदि नक्शा पास करवाते व भू-रूपांतरण होता तो यूआईटी के खाते में 50 करोड़ से ज्यादा रकम आती।
यह भी पढ़ें

मकान-दुकानों पर चलेगा बुलडोजर! यहां 80 फीट चौड़ी होगी सड़क, विभाग ने जारी किए थे आदेश

अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई के लिए पुलिस जाप्ता मांगा गया है। जैसे ही मिल जाएगा, तो लगातार तीन दिन कार्रवाई करेंगे। यह बड़ी कार्रवाई होगी।

  • अनिल शर्मा, तहसीलदार, यूआईटी

Hindi News / Alwar / Rajasthan: अवैध प्लॉटिंग पर तीन दिन लगातार चलेगा बुलडोजर, जाप्ता मांगा

ट्रेंडिंग वीडियो