जाएंगे इतने पौधे
बाइपास से नगीना गार्डन और पुराना डीटीओ से बाइपास तक 220 पौधे, इजी डे से बस स्टैंड तक 50, बस स्टैंड से लाइब्रेरी 600, गौरवपथ 400, काली खोली रोड 500, सेक्टर एक, दो, तीन, छह, आठ के पार्क, सेंट्रल पार्क, सी ब्लॉक पार्क में 600, अलवर बाइपास ए ब्लॉक कमर्शियल ब्लॉक के सामने 150, हेतराम चौक से सेक्टर सात 300, सेंट्रल पार्क से सेक्टर नौ 300, अग्रवाल धर्मशाला से प्रेसीडेंसी स्कूल 500, काली खोली से सेक्टर सात 300, प्रगति विहार 100, गौरवपथ से ईडब्ल्यूएस सेक्टर तीन 400, गौरवपथ से प्रभा चौक 200, काली खोली 1030 वसुंधरा नगर कम्युनिटी सेंटर एसटीपी के आसपास 200 पौधे लगाए जाएंगे। पौधों के साथ हेज और शर्ब भी लगाई जाएंगी।