scriptपरचूने की दुकान पर बैठा 72 साल का बुजुर्ग, सामान के पैसे नहीं तो घर ले गई महिला और हो गया ये कांड | 72 year old man accused of rape in Alwar | Patrika News
अलवर

परचूने की दुकान पर बैठा 72 साल का बुजुर्ग, सामान के पैसे नहीं तो घर ले गई महिला और हो गया ये कांड

अलवर शहर के वैशाली नगर थाना में एक पक्ष ने ब्लैकमेलिंग तो दूसरे पक्ष ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।

अलवरJul 09, 2025 / 12:14 pm

Lokendra Sainger

alwar news

Photo- Patrika

अलवर शहर के वैशाली नगर थाना में एक पक्ष ने ब्लैकमेलिंग तो दूसरे पक्ष ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैशाली नगर थाना प्रभारी गुरुदत सैनी ने बताया कि बुजुर्ग आरोपी की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका 72 वर्षीय पति परचूनी की दुकान करता है। इसी मोहल्ले पर किराए रहने वाली एक महिला 29 जून को 11 बजे उसकी दुकान से सामान लिया। उसके पति ने पैसे मांगे तो महिला ने कहा कि वह घर भूल गई।
इस पर पति ने सामान देने से मना कर दिया। महिला ने कहा कि मेरे साथ घर चलो, वहां से आपको पैसे दे दूंगी। इस पर गिर्राज उसके घर चला गया। महिला ने उसे कमरे बैठा दिया। थोड़ी देर बाद महिला का पति व अन्य लोग आ गए और पिटाई कर दी। उन्होंने पति पर बलात्कार का आरोप लगाए। उन्होंने ब्लैकमेल करते हुए पहले दो लाख और फिर पांच लाख रुपए मांगे, नहीं तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मेरे पति ने भागकर जान बचाई। उनकी तबीयत खराब हो गई और अस्पताल भर्ती करना पड़ा।

घर में घुसकर किया बलात्कार

उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष ने भी एफआईआर दर्ज कराई कि दुकानदार मुझे गंदी नजर से देखता था और अश्लील बातें करता था। 14 जून को वह घर आया और बलात्कार किया। इसके बाद 29 जून की दोपहर आया तो मैं कपड़े धो रही थी तो मुझे बदनाम करने की धमकी देकर गला दबाया और कमरे में ले गया व डरा-धमकाकर बलात्कार किया। इस दौरान मेरा पति ने आया पिटाई कर दी।

Hindi News / Alwar / परचूने की दुकान पर बैठा 72 साल का बुजुर्ग, सामान के पैसे नहीं तो घर ले गई महिला और हो गया ये कांड

ट्रेंडिंग वीडियो