मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र का है। पति शिव कुमार ने SSP के सामने गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी ने 11 महीने के नवजात की भी परवाह नहीं की और वह प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने ही घर में किराए से रहने वाले युवक के साथ इश्क लड़ा रही थी। पति ने आरोप लगाया कि अपनी मां के जाने के वियोग में मेरे बच्चे की 12 दिन बाद मौत हो गई। पति ने बताया कि पहले तो उसने अपने स्तर पर आस पास ही तलाश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वह SSP आफिस पहुंचा।
मां के जाने के 12 दिन बाद हो गई बच्चे की मौत
शिकायतकर्ता युवक ने बताया कि मकान में नीचे के हिस्से में अलीगढ़ के ही लोधा थाना इलाके का एक राहुल नाम का युवक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराए पर रहता है। इसी दौरान उस युवक की महिला से नजदीकियां बढ़ गईं। बीते 27 जून को महिला अपने मासूम बच्चे को घर में अकेला छोड़कर किरायेदार राहुल के साथ फरार हो गई। मां के जाने के बाद से बच्चा बीमार हो गया और 12 दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई। विवाहिता को लेकर भागे किरायेदार राहुल की पत्नी ने भी SSP ऑफिस पहुंचकर ये बताया कि उसके पति के और भी महिलाओं से अवैध संबंध हैं। इन्हीं सम्बन्धों के फेर में वह इस महिला को लेकर फरार हो गया है। SSP ने दोनों की सकुशल बरामदगी के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।