यूपी में अगले हफ्ते तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में अगले एक हफ्ते तक बारिश (Very Heavy rain) का दौर जारी रहेगा। पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव होने की वजह से कहीं भारी से अति भारी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। 10, 11, 12, 13, 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक क्षेत्र बन रहा है। इसका असर यूपी पर पड़ेगा।
उत्तराखंड में 10 से 14 तक भारी बारिश
मौसम विभाग ने उत्तराखंड (Hill Station Weather ) में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 10 से 14 अगस्त तक भारी से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, दिल्ली एनसीआर में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। यहां 10 से 15 अगस्त के बीच जोरदार बारिश हो सकती है।
बिहार और झारखंड में कब होगी बारिश
बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिमी बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी बारिश (Rain Alert) का अलर्ट है। यहां 12, से 13 अगस्त तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है।
जानें 5 दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब, असम और मेघालय में 10 से 15, जम्मू-कश्मीर में 13 से 15, अरुणाचल प्रदेश में 11 और 12, तेलंगाना में 13 से 15 अगस्त के बीच भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में अगले 5 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश की चेतावनी जारी की गई है।