बिना लेट शुल्क 3 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन
सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने एवं चालान मुद्रित करने की पूर्व निर्धारित 23 अगस्त की अंतिम तिथि 3 सितम्बर तब बढ़ाई गई है। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर और आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केन्द्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर तक बढ़ाई गई है। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित आवेदन पत्र 4 सितम्बर से ऑनलाईन भरे जाएंगे।
स्वयंपाठी परीक्षार्थी नोट कर लें यह तारीख
आवेदन पत्र भरने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर होगी। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर और आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केन्द्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर होगी। जिला मुख्यालयों पर स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 11 सितम्बर से असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरे जाएंगे। आवेदन पत्र भरने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर होगी। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर होगी। इन आवेदन पत्रों एवं चालान को सीधे बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना होगा। जिन विद्यालयों की उच्च माध्यमिक स्तर की सम्बद्धता संबंधी कार्यवाही अभी तक लम्बित है उन्हें इसे पूरा करना होगा। अपूर्ण सम्बद्धता पर ऐसे विद्यालयों के परीक्षा आवेदन पत्र निरस्त किए जाएंगे।