scriptRajasthan: भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, 176 लोगों को किया गया रेस्क्यू, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, Watch Photos | rajasthan-ajmer-flood-like-situation-after-heavy-rains-176-people-rescued-and-taken-to-safer-places-by-sdrf | Patrika News
अजमेर

Rajasthan: भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, 176 लोगों को किया गया रेस्क्यू, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, Watch Photos

SDRF Rescue 176 People In Two Days : एसडीआरएफ की दोनों रेस्क्यू टीमों ने 20 घंटों में कुल 176 नागरिकों को नया जीवन दिया। रेस्क्यू टीमें अब भी शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को बचाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।

अजमेरJul 20, 2025 / 01:56 pm

JAYANT SHARMA

SDRF Rescue 176 People In Ajmer, pic – Patrika

Ajmer Heavy Rain Update News: भारी बारिश ने जहाँ अजमेर शहर को पानी-पानी कर दिया, वहीं राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) ने देवदूत बनकर 176 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाकर एक मिसाल कायम की। शुक्रवार 18 जुलाई की शाम से शुरू हुआ यह बचाव अभियान एसडीआरएफ के जवानों की त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है। एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि 18 जुलाई की शाम 07:30 बजे अजमेर पुलिस नियंत्रण कक्ष से एसडीआरएफ नियंत्रण कक्ष जयपुर को भारी बारिश के कारण शहर की विभिन्न कॉलोनियों में नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिली। इस पर उनके निर्देश पर, एसडीआरएफ ई कंपनी अजमेर की रेस्क्यू टीम ई-01 और ई-02 हेड कांस्टेबल बग्गी मीणा और बजरंग लाल के नेतृत्व में बिना किसी देरी के घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं।

संबंधित खबरें

ajmer rain news

पानी में डूबा शहर, बचाव कार्य जारी

रात 08:00 बजे तक 19 जवानों की टीम आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँच गई। टीम कमांडरों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और बताया कि भारी बरसात के कारण शहर के सभी तालाब और झीलें ओवरफ्लो हो गई हैं। सुभाष नगर कॉलोनी, सागर विहार, वन विहार कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, वैशाली नगर, आम तालाब, गुलाब बाड़ी जैसे इलाकों में 03 से 04 फीट पानी भर गया था, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक फंसे हुए थे।
ajmer rain news

रात भर चला अथक अभियान

टीम कमांडरों के निर्देशों पर जवानों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। शिवराज, रामचरण, कैलाश, राजूराम, रतन सिंह, गोवर्धन, पवन कुमार, चम्पा, हनुमानराम, रामनिवास, धर्मेन्द्र, रामदेव, हंसराज, सुखराम, सुनिता, रामलाल और अर्जुन राम जैसे जांबाज जवानों ने बिना रुके, बिना थके 18 जुलाई की रात से लेकर 19 जुलाई की शाम तक अजमेर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में फंसे कुल 176 नागरिकों को सकुशल बचाया।
ajmer rain news

मुख्य बचाव कार्य

18 जुलाई की रात्रि: आदर्श नगर थाने के अंतर्गत सुभाष नगर कॉलोनी से एक महिला और एक पुरुष को, क्रिश्चियनगंज थाने के अंतर्गत वैशाली नगर से 17 नागरिकों जिसमे 07 पुरुष, 08 महिला और 02 बच्चे शामिल है, को बचाया गया।
19 जुलाई को दिन भर: अलवर गेट थाने के अंतर्गत आम का तालाब और गुलाब बाड़ी से कुल 38 नागरिकों जिनमे 06 पुरुष, 21 महिला और 11 बच्चे, जबकि क्रिश्चियनगंज थाने के अंतर्गत सागर विहार, वन विहार और ईदगाह कॉलोनी से कुल 119 नागरिकों जिनमे 36 पुरुष, 66 महिला और 17 बच्चे थे, को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया।
ajmer rain news
एसडीआरएफ की दोनों रेस्क्यू टीमों ने 20 घंटों में कुल 176 नागरिकों को नया जीवन दिया। रेस्क्यू टीमें अब भी शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को बचाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। यह अभियान एसडीआरएफ के सेवा, सुरक्षा, सहायता के आदर्श वाक्य को साकार करता है।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan: भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, 176 लोगों को किया गया रेस्क्यू, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, Watch Photos

ट्रेंडिंग वीडियो