
पानी में डूबा शहर, बचाव कार्य जारी
रात 08:00 बजे तक 19 जवानों की टीम आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँच गई। टीम कमांडरों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और बताया कि भारी बरसात के कारण शहर के सभी तालाब और झीलें ओवरफ्लो हो गई हैं। सुभाष नगर कॉलोनी, सागर विहार, वन विहार कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, वैशाली नगर, आम तालाब, गुलाब बाड़ी जैसे इलाकों में 03 से 04 फीट पानी भर गया था, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक फंसे हुए थे।
रात भर चला अथक अभियान
टीम कमांडरों के निर्देशों पर जवानों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। शिवराज, रामचरण, कैलाश, राजूराम, रतन सिंह, गोवर्धन, पवन कुमार, चम्पा, हनुमानराम, रामनिवास, धर्मेन्द्र, रामदेव, हंसराज, सुखराम, सुनिता, रामलाल और अर्जुन राम जैसे जांबाज जवानों ने बिना रुके, बिना थके 18 जुलाई की रात से लेकर 19 जुलाई की शाम तक अजमेर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में फंसे कुल 176 नागरिकों को सकुशल बचाया।
मुख्य बचाव कार्य
18 जुलाई की रात्रि: आदर्श नगर थाने के अंतर्गत सुभाष नगर कॉलोनी से एक महिला और एक पुरुष को, क्रिश्चियनगंज थाने के अंतर्गत वैशाली नगर से 17 नागरिकों जिसमे 07 पुरुष, 08 महिला और 02 बच्चे शामिल है, को बचाया गया।19 जुलाई को दिन भर: अलवर गेट थाने के अंतर्गत आम का तालाब और गुलाब बाड़ी से कुल 38 नागरिकों जिनमे 06 पुरुष, 21 महिला और 11 बच्चे, जबकि क्रिश्चियनगंज थाने के अंतर्गत सागर विहार, वन विहार और ईदगाह कॉलोनी से कुल 119 नागरिकों जिनमे 36 पुरुष, 66 महिला और 17 बच्चे थे, को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया।
