Photos Of Rakshabandhan Celebration In Central Jail: स्नेह, प्यार और रक्षा के पवित्र रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन पर्व मनाया। बहनों ने अपने भाइयों को तिलक कर, मिष्ठान खिलाकर कलाई पर राखी बांधी। इस बार भद्रा नहीं होने से पूरे दिन रक्षाबंधन पर्व मनाया।
भाइयों से मिलने के लिए जानकारी देती बहनें (फोटो: वाहिद पठान पत्रिका) वहीं अजमेर सेन्ट्रल जेल में में भी रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। बहनों ने कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।
लाइन में लगकर इंतजार करती बहनें (फोटो: वाहिद पठान पत्रिका) राखी बांधने के बाद बहनों ने भाइयों से रक्षा के वचन के साथ अपने भाइयों से अपराध की दुनिया छोड़ने का भी वचन लिया।
कैदी भाइयों के राखी बांधती बहनें (फोटो: वाहिद पठान पत्रिका) सेंट्रल जेल में रक्षाबंधन के त्योहार पर जेल में राखी बांधने का इंतजाम किया गया था जहां बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी।
भाई-बहनों ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन (फोटो: वाहिद पठान पत्रिका) इस दौरान जेल में पुख्ता इंतजाम किए थे। राखी बांधने के बाद बहनों ने अपने भाइयों से मुलाकात की और भाई-बहन भावुक होकर रोने लगी
भावुक हो गए भाई-बहन (फोटो: वाहिद पठान पत्रिका)
Hindi News / Ajmer / Ajmer: कैदी भाइयों के साथ जेल में रक्षाबंधन मनाने पहुंची बहनें हो गई भावुक, देखें तस्वीरें