भारी बारिश: डाई नदी के उफान में बह गईं पाइपलाइनें, कई गांवों की सप्लाई ठप
डाई नदी में आए उफान से बघेरा फिल्टर प्लांट से जुड़ी कई ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल पाइपलाइनें टूटकर बह गईं। इससे कई गांवों की पेयजल सप्लाई व्यवस्था ठप हो गई है।
मेवदाकलां उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते नदियों में उत्पन्न हुए तेज बहाव ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। डाई नदी में आए उफान से बघेरा फिल्टर प्लांट से जुड़ी कई ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल पाइपलाइनें टूटकर बह गईं। इससे कई गांवों की पेयजल सप्लाई व्यवस्था ठप हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाई नदी पर देवलिया खुर्द के पास स्थित पुलिया बहने से मेवदाकलां की पेयजल पाइपलाइन पूरी तरह टूट गई। इसी प्रकार जूनिया-केकड़ी मार्ग पर धुवालिया की रपट से गुजर रही पाइपलाइन भी तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही सलारी और बिजवाड़ की ओर जा रही पेयजल लाइन भी पानी के तेज बहाव में टूट गई है।
जलदाय विभाग के अनुसार डाई नदी में अभी पानी का तेज बहाव बना हुआ है, जिससे मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। नदी का जलस्तर कम होने पर ही पाइप लाइन ठीक हो सकेगी। विभाग का कहना है कि यदि बारिश का दौर पुन: शुरू होता है तो मरम्मत में और विलंब संभव है। फिलहाल संबंधित गांवों में पेयजल सप्लाई ठप पड़ी हुई है।
इंटरनेट सेवा भी प्रभावित
केकड़ी-बघेरा मार्ग पर बिछी निजी कंपनियों की ओएफसी ऑप्टिकल फाइबर केबल लाइनें भी बारिश की भेंट चढ़ गईं। केबलों के टूटने से इंटरनेट सेवा भी प्रभावित हुई। हालांकि संबंधित कंपनियों के इंजीनियरों ने अस्थाई रूप से केबल जोड़कर सेवा बहाल कर दी है।
Hindi News / Ajmer / भारी बारिश: डाई नदी के उफान में बह गईं पाइपलाइनें, कई गांवों की सप्लाई ठप