scriptनाबालिग ने दिया मासूम को जन्म, जांच कराने पहुंचे तो 35 सप्ताह की निकली थी गर्भवती, प्रसूता और रिश्तेदारों ने नवजात को अपनाने से किया मना | Minor Gave Birth To Baby After Rape In Ajmer Refused To Adopt By Child Welfare Committee and Child Line | Patrika News
अजमेर

नाबालिग ने दिया मासूम को जन्म, जांच कराने पहुंचे तो 35 सप्ताह की निकली थी गर्भवती, प्रसूता और रिश्तेदारों ने नवजात को अपनाने से किया मना

Minor Girl Gave Birth To A Baby After Rape: नाबालिग के परिजन ने निजी जांच सेंटर पर टेस्ट कराया। इसमें 35 सप्ताह की गर्भवती होना पाया गया। जनाना अस्पताल में संपर्क करने पर पुलिस में मामला दर्ज कराने को कहा गया।

अजमेरApr 29, 2025 / 10:35 am

Akshita Deora

Ajmer News: जनाना अस्पताल में नाबालिग की कोख से जन्मे मासूम को 35 दिन भर्ती रखने के बाद सोमवार को बाल कल्याण समिति के जरिए शिशु गृह को सुपुर्द किया गया। समिति के पदाधिकारी फिलहाल उसकी देखरेख में जुटे हैं।
जनाना अस्पताल में नाबालिग ने बीती मार्च में मासूम को जन्म दिया। उसने मासूम को अपनाने से इनकार कर दिया। इस पर अस्पताल प्रशासन ने बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन को सूचना दी। समिति ने नाबालिग के रिश्तेदारों से सरेंडर डीड के तहत मासूम को सौंपने की बात कही।

मुकदमा दर्ज करने पर डिलीवरी

अधिकृत सूत्रों के अनुसार नाबालिग के परिजन ने निजी जांच सेंटर पर टेस्ट कराया। इसमें 35 सप्ताह की गर्भवती होना पाया गया। जनाना अस्पताल में संपर्क करने पर पुलिस में मामला दर्ज कराने को कहा गया। इस पर परिजन ने थाने में एक युवक के खिलाफ पुष्कर-अजमेर में दुष्कर्म की शिकायत दी। इसके बाद नाबालिग ने मासूम को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें

15 साल की नाबालिग लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, पेट दर्द की शिकायत लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे परिजन

शिशुगृह में पहुंचा मासूम

मासूम को लेकर 35 दिन तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने पर आवश्यक कार्रवाई के बाद मासूम को शिशुगृह को सौंपा गया।

इनका कहना है…

समिति ने प्रसूता और उसके नाना-नानी के इंकार के बाद मासूम को शिशुगृह के सुपुर्द किया है। आवश्यक जांच और अन्य पहलुओं की जानकारी प्रशासन को दी गई है।
अंजली शर्मा, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, अजमेर

New Born

पहले हां, फिर बोले ना…

बाल कल्याण समिति को अस्पताल प्रशासन ने पत्र भेजकर नाबालिग के नाना-नानी द्वारा मासूम के लालन-पालन की जानकारी दी। समिति के पदाधिकारियों ने उनसे संपर्क किया। समिति ने मासूम की नियमित जांच करने, बच्चे को बगैर सूचना किसी को नहीं सौंपने और लालन-पालन का ध्यान रखने की बात कही तो नाना-नानी ने इससे इंकार कर दिया।

Hindi News / Ajmer / नाबालिग ने दिया मासूम को जन्म, जांच कराने पहुंचे तो 35 सप्ताह की निकली थी गर्भवती, प्रसूता और रिश्तेदारों ने नवजात को अपनाने से किया मना

ट्रेंडिंग वीडियो