scriptAjmer News: कत्ल की तरफ जा रहा हिट एंड रन का मामला, मृतक के शरीर पर मिले 26 जख्म, नग्नावस्था में मिला था शव | Ajmer News: Hit and run case turning into murder, 26 wounds found on the body of the deceased | Patrika News
अजमेर

Ajmer News: कत्ल की तरफ जा रहा हिट एंड रन का मामला, मृतक के शरीर पर मिले 26 जख्म, नग्नावस्था में मिला था शव

Ajmer News: पुलिस हिट एण्ड रन की गुत्थी को सुलझाने के करीब पहुंच कर वारदात में शामिल संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है।

अजमेरJul 19, 2025 / 03:52 pm

Santosh Trivedi

crime news

सांकेतिक तस्वीर

अजमेर। रामगंज थाना क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड में नामजद आरोपी के शरीर पर मिले दो दर्जन से ज्यादा जख्मों ने मामले का रुख हत्या की ओर मोड़ दिया है। मृतक के शरीर की चोटें उसे साजिश के तहत मारकर मामले को ‘हिट एण्ड रन’ का रूप देने की ओर इशारा कर रही हैं।

संबंधित खबरें

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 26 चोटें

पुलिस हिट एण्ड रन की गुत्थी को सुलझाने के करीब पहुंच कर वारदात में शामिल संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में गुरुवार देर रात तक गुलाम नसरुद्दीन कुरैशी के शव का पोस्टमार्टम चला। पोस्टमार्टम की प्रारम्भिक रिपोर्ट में मृतक के शरीर के अंदर- बाहर 26 चोटें होना बताया गया।
अधिकांश चोट शरीर के दाहिनी ओर के अंगों में थी। नसरुद्दीन के सिर, दोनों तरफ की 14 पसलियां टूटी हुई मिली। पसलियां टूटने से उसके लंग्स पंक्चर हो गए। दाहिने हाथ और बांये पैर की जांघ की हड्डी टूटी मिली। पोस्टमार्टम की प्रारम्भिक रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सिर, फेफड़े, हाथ व पैर की हड्डी टूटने व अत्यधिक खून बहना माना गया है।

सुरक्षित रखे सैंपल

मेडिकल बोर्ड की टीम ने प्रकरण की गम्भीरता को भांपकर एफटीए कार्ड सैम्पल समेत तमाम नमूनों को सुरक्षित रखा है। एफएसएल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मेडिकल बोर्ड की अंतिम रिपोर्ट व राय पुलिस व अदालत के समक्ष पेश की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. आर.के. बोयल की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड गठित किया था। जिसमें पेथोलॉजिस्ट डॉ. सुनिल कसाना, माइक्रोबाइलॉजिस्ट डॉ. मुकुल चौरासिया व सर्जन डॉ. अमित गुसाइवाल शामिल थे। पुलिस ने सुबह 5 बजे नसरूद्दीन का शव परिजन के सुपुर्द किया।

कार बरामद, हिरासत में सवार

इधर, प्रकरण के अनुसंधान में जुटी रामगंज थाना पुलिस ने केस को लगभग सुलझा लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को जयपुर रजिस्ट्रेशन नम्बर की कार बरामद कर वारदात के समय कार सवार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया। हिट एण्ड रन की वारदात दोहरे हत्याकांड में मृतक इमरान के अजमेर और जयपुर के रिश्तेदारों द्वारा अंजाम देना सामने आया है।

मांग कर लाए थे गाड़ी

वारदात में काम में ली गई जयपुर नम्बर की कार इमरान के जयपुर निवासी रिश्तेदार किसी से मांगकर लाए थे। पुलिस ने शुक्रवार को कार मालिक को अजमेर बुलाकर पूछताछ की।

यूं सुलझी गुत्थी

गत 15 जुलाई दोपहर पाकीजा मीट शॉप पर दो पक्ष में हुए खूनी संघर्ष में खानपुरा निवासी इमरान कुरैशी व उसके भतीजे शाहनवाज कुरैशी की हत्या कर दी गई थी। जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में देर रात तक दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद इमरान के रिश्तेदार चले गए थे। रात डेढ़ बजे वायरल हुए एक वीडियो में इमरान व शाहनवाज की हत्या के आरोप में नामजद गुलाम नसरुद्दीन कुरैशी नग्नावस्था में रामगंज पुलिस थाने के पास भटकता दिखाई दिया।
इमरान, शाहनवाज की हत्या से गुस्साए रिश्तेदार रामगंज थाने की तरफ पहुंचे लेकिन उन्हें गुलाम नसरूद्दीन कुरैशी तारागढ़ रोड नूर कॉलोनी के सामने नग्नावस्था में नजर आ गया। आरोपियों ने नसरुद्दीन को कार से टक्कर मारी व कुचला। इससे उसकी पसलियां, हाथ-पैर की हड्डी टूट गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।

इनका कहना है…

दोहरे हत्याकांड में नामजद आरोपी गुलाम नसरूद्दीन की मौत की गुत्थी सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वारदात में इस्तेमाल वाहन के साथ कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पड़ताल की जा रही है। जल्द वारदात से पर्दा उठाया जाएगा।
– हिमांशु जांगिड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)

Hindi News / Ajmer / Ajmer News: कत्ल की तरफ जा रहा हिट एंड रन का मामला, मृतक के शरीर पर मिले 26 जख्म, नग्नावस्था में मिला था शव

ट्रेंडिंग वीडियो