पालनपुर में दबिश देकर पकड़ा
स्टेट क्राइम सेल ने सूचना और टेक्निकल जानकारी के आधार पर पालनपुर में निधि बंगलो में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच करने पर उनमें से बीजीएमआई गेमिंग एप्लीकेशन व उससे जुड़ी जानकारी मिली।
14 राज्यों में ठगी की 39 शिकायतें
प्राथमिक जांच, पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर बीजीएमआई गेमिंग एप्लीकेशन के यूसी कॉइन सस्ते में देने की बात करते। जो इनके झांसे में आता उन्हें वॉट्स एप से बैंक का क्यूआर कोड भेजते। उनसे बैंक में पैसे जमा करा लेते और शुरुआत में थोड़े कॉइन जमा कराते फिर उनसे कहते कि उनकी गेमिंग आईडी रिपोर्ट हुई है। उसे हटाने के लिए रुपए भरने होंगे, वह रिफंडेबल है। ऐसा कर रुपए लेकर ठगी करते थे। एनसीसीआरपी पोर्टल पर जांच की तो पता चला कि इनसे जुड़े 17 बैंक अकाउंटों के विरुद्ध 14 राज्यों में ठगी की 39 शिकायतें मिली हैं। जब्त किए गए मोबाइल नंबर के आईएमईआई नंबर विरुद्ध 11 राज्यों में 17 शिकायतें हैं।
दो करोड़ से ज्यादा के ट्रांजेक्शन
जांच में सामने आया कि आरोपियों के 25 बैंक खातों में दो करोड़ 11 लाख 92 हजार से ज्यादा के ट्रांजेक्शन 2024-25 के दौरान हुए हैं।