scriptAhmedabad: बगोदरा में एक घर से मिले 5 लोगों के शव, आत्महत्या की आशंका | Ahmedabad: Bodies of 5 people found from a house in Bagodra, suicide suspected | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: बगोदरा में एक घर से मिले 5 लोगों के शव, आत्महत्या की आशंका

-मृतकों में पति, पत्नी, तीन बच्चे शामिल, पुलिस ने कराया फोरेंसिक पोस्टमार्टम

अहमदाबादJul 20, 2025 / 10:08 pm

nagendra singh rathore

Family Sucide
Ahmedabad. जिले के बगोदरा में बस स्टैंड के पास एक मकान में शनिवार मध्यरात्रि बाद एक से डेढ़ बजे के करीब पांच लोगों के शव मिले हैं। ये सभी एक ही परिवार के हैं। इनमें पति, पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं, जिसमें एक बेटा और दो बेटी शामिल हैं। इस परिवार के आत्महत्या करने की आशंका है। इसे देखते हुए पुलिस ने सोला सिविल अस्पताल में सभी मृतकों का फोरेंसिक पोस्टमार्टम कराया है। वीडियोग्राफी के बीच कराए इस डॉक्टर के पैनल फोरेंसिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का सही कारण पता लग सकेगा।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण विषाक्त का सेवन बताया जा रहा है। ऐसे में आशंका है कि इस परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है।

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त विपुलभाई वाघेला (34), उनकी पत्नी सोनल वाघेला (26), बेटी करीना उर्फ सिमरन वाघेला (11), बेटा मयूर (8) और बेटी प्रिंसी (5) शामिल हैं। विपुल मूलरूप से धोलका तहसील के बाराकोठा गांव का रहने वाला था। दो-तीन महीने पहले ही बगोदरा में रहने आया था। ये किराए के मकान में रहता था।प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका है। कारणों की जांच की जा रही है। इसके लिए डॉक्टर के पैनल से फोरेंसिक पोस्टमार्टम कराया है। आर्थिक संकट से लेकर अन्य सभी प्रकार के कारणों और एंगल को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है। उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच की जाएगी। इनसे मिलने वाले और इनके परिजनों से बातचीत कर जांच की जाएगी।

ईएमआई पर लिया था ऑटो, आ रहे थे फोन

मृतक के परिजनों का कहना है कि विपुलभाई वाघेला काफी अच्छे इंसान थे। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली है। यूं तो उनके आत्महत्या करने का कोई कारण समझ नहीं आ रहा है, लेकिन इतना जरूर है कि वे ऑटो रिक्शा चलाते थे। इस ऑटो रिक्शा को उन्होंने ईएमआई (ऋण) पर लिया था। ऋण के हफ्ते नहीं भर पाने के चलते उन्हें फोन आ रहे थे। ऋण भरने का प्रेशर था। इससे वह थोड़े परेशान थे। बाद में उन्होंने कुछ रुपए का इंतजाम कर हफ्ता भर भी दिया था। ये बगोदरा में किराए पर मकान लेकर रहते थे।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: बगोदरा में एक घर से मिले 5 लोगों के शव, आत्महत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो