2024 में हुई थी शादी
कमला नगर के कारोबारी के मुताबिक, “अपनी बेटी की शादी न्यू आगरा के कारोबारी से नवंबर 2024 में की थी। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। शादी में करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए। हीरे के जेवर, सोना और 40 लाख रुपये नकद दहेज दिया।”
इकलौती बेटी होने का हवाला देकर दो करोड़ की डिमांड
विवाहिता के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से बेटी का पति, ससुर, सास उसका मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न, गाली-गलौज, मारपीट करने लगे। परिवार की इकलौती बेटी होने का हवाला देकर पिता से दो करोड़ रुपये और लाने का दबाव बनाया जाने लगा।
शराब के नशे में बेल्ट से मारता था पति
इसके लिए पति रात को शराब के नशे में बेल्ट से मारता था। कई बार रिवॉल्वर तानने का भी आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने तहरीर में कहा है कि दामाद ने बेडरूम में गुप्त कैमरा लगा रखा था। बेटी की आपत्तिजनक वीडियो बना ली थीं। इन्हें वायरल करने की धमकियां देता रहता था। बेटी ने कई बार सास, ससुर से शिकायत की, लेकिन उन्होंने उल्टा उसके भाइयों को जान से मरवा देने की धमकी देकर चुप करा दिया। ससुरालीजन कहते थे कि उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं। एक और लग जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
सुसालियों ने हथियारों से डराया
विवाहिता के पिता ने आरोप लगाया कि दामाद बेटी को सुनसान स्थान पर ले गया, जहां मौजूद कुछ अज्ञात व्यक्तियों के सामने उसे अपमानित करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे घर में बंद कर दिया गया। उसी रात ससुर ने अमर्यादित व्यवहार किया और दबाव बनाया। विरोध पर सास-ससुर ने मारपीट की। तहरीर में बताया गया कि दामाद ने अलमारी में अवैध हथियारों का जखीरा दिखाकर धमकाया और कहा कि किसी को भी खत्म कर सकता है। हथियारों के दम पर वह बेटी को लगातार डराता था। विवाहिता जान बचाकर मायके पहुंची।